Two line hindi shayari
जाने कैसी नज़र....
जाने कैसी नज़र थी उनकी , की जाने कैसी नज़र थी ।
जब से उनकी नजर ने इस नजर को जिस नजर से था देखा ।।
की जब से उनकी नजर ने इस नजर को जिस नजर से था देखा ।।।
मेरी इस नजर ने किसी और नजर को उस नजर से एक नजर तक नहीं देखा ।।।।
छीन लेंगे.....
तुमने वो कहावत सुनी है , की किस्मत में होगी तो मिल जाएगा ।।
मैं भी शायद मानता हूँ की किस्मत में होगी तो मिल जायेगा ।।।
और अगर नहीं मिला तो छीन लेंगे किस्मत से भी और लोगों से भी । ।
तुम्हे खोने से....
मैं तुम्हे खोने से डरता हूँ , की मई तुम्हे खोने से डरता हूँ ।
तुम अपनी मांग में मेरे नाम की सिंदूर भर के मेरा ये डर दूर करोगी क्या ।।
तुम्हारी कलाई बहुत सुनी लगती है , की तुम्हारी कलाई बहुत सुनी लगती है ।
मेरे हाथों से चूड़िया पहनोगी क्या ।।।
मैं तुम्हे घडी नहीं पहनने दूंगा क्यूंकि वक्त भी तुम्हे देख के रुक जाता है ।
और मैं नहीं चाहता की तुम उस रुके हुए वक्त को वक्त निकाल के देखो ।।।।।
मरने वाले....
मरने वाले तो एक दिन बिन बताये मर जाते है ,रोज तो वो मरते है |
जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है ।
शख्सियत....
मेरी शायरी में मेरी शख्सियत तलाशने की कोशिश न करो दोस्त ।
जब कोई कहता है की खुद को मेरी जगह रख के सोचो तो सोच लेता हूँ ।।
-
सीख नहीं पा रहा हु मीठे झूठ बोलने का हुनर कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गए
-
ये लाइफ है मेरे दोस्तों यहाँ तुम्हे जोड़ने वाले भी मिलेंगे और तोड़ने वाले भी
-
तुमने पकड़ा हाथ किसी का और चल पड़ी दुनिया तुम्हे हसीन लगी और तुम निकल पड़ी धोखा तुमने दिया है तो तुम्हे भी मिलेगा जैसा बीज बोओगे वही मिलेगा ...